Saturday, 13 June 2020

#पसन्द और मोहब्बत



🌳पेड़ो कि दुनिया भी बहुत अजीब होती है ना🌳

चारो ओर हरियाली ही हरियाली🌳
मैने अपनी आधी उम्र पेड़ो🌳 के लिए समर्पित कर दी...

🌳पेड़ पौधों की दुनिया में रह कर देखा मैने...बहुत सुकून देता  है ये सब....🌳

इस  नकली मानव की नकली चकाचौंध से....हमेशा ही दूर रहा था में....

जैसे मेरी एक अलग ही दुनिया हो....जहां मेरे चाहने वाले ओर हरियाली हो.....🌳

मैने किसी को चाहा था... इन पेड़ो कि तरहा...
पर मेरा वो कभी नहीं हो सका....मालूम नहीं क्यो....

सायद इस लिए कि में उससे ज्यादा , पेड़ो को चाहने लगा था.....

पर ये पेड़, पोधे,पक्षी जिनके साथ में जिया हूं....इ
मुझे हमेशा अपनाया है.....🌳

चाहे में इनके लिए कुछ भी ना करू...पर मुझे यकीन है .....मेरे साए की तरह...ये भी मेरा कभी साथ नहीं छोड़ने वाले है

मेरे एक दोस्त को समर्पित....🌳🌳🌳

1 comment: