हर लड़की का सपना होता है, की उसे एक अच्छा इंसान पति के रूप में मिले.....लेकिन हर लड़की ये भी चाहतीं है की उसकी जिंदगी में बो पल भी आये, जब कोई उसे मां, मम्मा कह कर बुलाए।

♥️ŅAYŔA♥️
आज के ही दिन तुमने एक परी को जन्म दिया था, एक खिलखिलाती हुई राजकुमारी को पाया था, किसको पता था कि ये दिन तुम्हारी ज़िन्दगी में ठेर सारी खुशियां लेकर आने बाला है।
आज ही के दिन मेरी फूल जैसी दोस्त को, फूलों ने महकते हुए बोला, मुबारक हो आपके आशियाने में एक नन्हीं परी आई है।
चाहें दुनियां के लिए तुम आज पूरी 2 साल की हो गई हो, लेकिन मेरे लिए पूरे 2 साल, 9 माह कि हो गई हो....तेरे दुनियां में आने से पहले ही में, तेरी मां तेरे साथ 9 माह की ज़िन्दगी जी चुकी थी।
तेरी हर आहट, तेरा सोना, जागना, भूख लगना, प्यारी सी किक मारना, मुझे तेरे होने का अहसास देता था, तेरी मुस्कान मुझे मुस्कान देती थी, मेरी ज़िन्दगी के खुशनुमा और सुनहरे पल थे वो, जिन्हें मैने सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारे साथ जिया हैं।
समेट लेना चाहती हूं, तेरे अल्फ़ाज़, तेरी क्यूट हंसी को, गुदगुदाने वाली शैतानियों को, हर बो आहट, हर चाह, हर बो पल जिससे तुम्हे खुशी मिली हो,
जब पहली बार मैने तेरे मुंह से मम्मा सुना, मानों जैसे इस एक आवाज़ ने दुनियां भर की ख़ुशी मेरी झोली में डाल दी हो...
यूं तो प्यार तो सभी करते हैं तुझसे, पर मेरी बेटी के लिए मेरा प्यार कुछ अलग सा हैं,
मुझे अभी भी याद हैं, जब तू बीमार हुई थी, इस एक वजह ने मुझे कहीं रातों तक चैन से सोने नहीं दिया, हर दिन - रात, हर पल तुम्हीं थी मेरे ज़हन में, और हो भी क्यों ना... एक लंबे सफ़र के बाद तुझे पाया था मैने, कहीं तुझे कुछ हो ना जाए, इसी डर से आत्मा कांप उठती थी मेरी.....
जब किसी दिन मेरी ज़िन्दगी के पन्ने पूरे होंगे...
मुझे पता है कि मेरी बेटी सबसे सुन्दर अध्यायों (Chapters) में से एक होगी।
बस यहीं आरज़ू है कि, तुम्हारा हर दिन....तुम्हारे जन्मदिन की तरह ही गुज़रे...... और खुशियां भी सदा तेरी दीवानी रहें।।
Happy Birthday Dear......
Sonu Ghunawat...
👍
ReplyDeleteThx
DeleteNice
ReplyDelete